अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने 3 रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन है

Enter caption

मार्क बाउचर द्वारा अंतरराष्ट्रीय करियर में 998 शिकार:

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 998 डिस्मिसिल किए हैं जोकि किसी भी एक खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक है। उन्होंने यह कीर्तीमान 467 मैचों के 596 पारियों में किया है जिसमें 952 कैच व 46 स्टंपिग शामिल है। उनके बाद एडम गिलक्रिस्ट का नम्बर आता है जिन्होंने कुल 905 डिस्मिसिल किए हैं।

मुथैया मुरलीधरन द्वारा टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेना:

Enter caption

श्रीलंका के दांए हाथ के स्पिन गेंदबाज जिनके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज उनकी फिरकी के सामने घूम जाते थे, उनके द्वारा टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने का रिक़ॉर्ड किसी भी गेंदबाज के लिए तोड़ना नामुमकिन होगा। उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 2.47 की इकोनॉमी रेट 800 विकेट लिए हैं और वनडे क्रिकेट में उनके नाम 350 वनडे मैचों में 534 विकेट हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में ज्यादा टी20 मैच नहीं खेले हैं। 2006 से 2010 के बीच खेले गये 12 टी20 मैचों में उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

Quick Links