# वनडे में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड
वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी भारतीय खिलाड़ी के ही नाम है। दरअसल, भारत के ओपनर रोहित शर्मा जिनको हिट मैन शर्मा के नाम से भी जाना जाता है, ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे। यह पारी रोहित ने मात्र 173 गेदों में खेली थी। इस मैच को भारत ने 153 रनों से जीता था।
# 3 बड़े आईसीसी क्रिकेट टूनामेंट जीतने वाला कप्तान
वैसे तो क्रिकेट में बहुत से कप्तान आये और गये। काफ़ी कप्तानों ने आईसीसी ट्रॉफी भी जीती है, लेकिन सिर्फ एक ही कप्तान आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी जीत सका है, जिसका नाम महेंद्र सिंह धोनी है।
धोनी ने अपनी कप्तानी में 2007 का टी20 विश्व कप, 2011 का वनडे विश्व कप और 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल की थी। वह दुनिया के अकेले ऐसे ऐसे कप्तान हैं, जो यह कारनामा कर चुके हैं। उनसे पहले ये कारनामा कोई भी कप्तान नहीं कर पाये और न उनके बाद के किसी कप्तान ने अभी तक यह कारनामा किया है।