क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसका इतिहास करीब 500 साल पुराना है। इस खेल में हजारों रिकॉर्ड बनाए गए हैं। कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जिन्हें तोड़ कर नए लक्ष्य हासिल कर लिए हैं तो कई ऐसे भी जिन्हें अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है। इस गेम में अभी तक ऐसे कई लीजेंड आए हैं जिन्होंने अपने यादगार प्रदर्शन से ऐसे रिकॉर्ड बना दिए है जिन्हें तोड़ना बेहद मुश्किल है। यूं तो कहा जाता है कि रिकॉर्ड टूटने के लिए बने होते हैं लेकिन क्रिकेट में ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जिनके टूटने का फैंस को ना जाने अभी कितना इंतजार करना होगा। यहां जानिए कुछ ऐसे ही रिकॉर्डस के बारे में।
#1 ब्रायन लारा के 400 रन
ब्रायन लारा वेस्टइंडीज के धुरंधर खिलाड़ी रहे हैं। लारा ने टेस्ट और वनडे मैचों में कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं। टेस्ट फॉर्मेट में लारा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टेस्ट फॉर्मेट में लारा ने 131 मैचों में 52.88 की औसत के 11,953 रन बनाए हैं।
लारा के नाम 34 शतक और 48 अर्धशतक हैं। लारा के रिकॉर्ड यहीं नहीं थमते हैं। वनडे में लारा ने 40.48 की औसत से 299 मैचों में 10,405 रन बनाए हैं। ऐसे में लारा ने एक ऐसी यादगार पारी भी खेली जो कि इसके बाद किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से नहीं निकली है।
12 अप्रैल 2004 में लारा ने एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ 582 गेंदों पर 400 रन बनाए थे। ये उनका एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ना काफी मुश्किल है। इस पारी में लारा ने 43 चौके और 4 छक्के जड़े थे। इस मैच में लारा ने गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि लारा का ये रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 ब्रैडमैन की 99.94 की औसत
क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में गिने जाने वाले ब्रैडमैन को ‘डॉन ऑफ क्रिकेट’ के नाम से भी जाना जाता है। ये नाम उन्हें उनके एक रिकॉर्ड के कारण मिला है। टेस्ट करियर में डोनाल्ड ब्रैडमैन ने 99.94 की शानदार औसत से सभी को हैरान कर दिया था।
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने 52 मैच (80 इनिंग्स) में 99.94 की चौंकाने वाली औसत के साथ 6996 रनों का स्कोर हासिल कर लिया था। उनके इस स्कोर में 29 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। 1930 में तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 334 रन बनाए थे जो कि उनका किसी भी मैच में सबसे बड़ा स्कोर है।
डोनाल्ड ब्रैडमैन की औसत का ये रिकॉर्ड भी उन कम रिकॉर्ड्स में शामिल है जिनके टूटने की उम्मीद न के बराबर है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#3 मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट
श्रीलंकाई खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं मुथैया मुरलीधरन ने वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने 502 विकेट लेकर कर रिकॉर्ड बनाया हैं। वनडे क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज है।
मुरलीधरन ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए 1334 विकेट लिए हैं। वहीं विदेशी पिचों पर खेलते हुए मुरली ने 60 मैचों में 307 विकेट और घरेलू पिच पर मुरली ने 73 मौचों में 19.56 की औसत से 493 विकेट हासिल किए हैं। मुरली ने सबसे शानदार प्रदर्शन जिम्बाब्वे के खिलाफ करते हुए 51 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं मुथैया का 800 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल काम है।