#3 मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट
श्रीलंकाई खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं मुथैया मुरलीधरन ने वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने 502 विकेट लेकर कर रिकॉर्ड बनाया हैं। वनडे क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज है।
मुरलीधरन ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए 1334 विकेट लिए हैं। वहीं विदेशी पिचों पर खेलते हुए मुरली ने 60 मैचों में 307 विकेट और घरेलू पिच पर मुरली ने 73 मौचों में 19.56 की औसत से 493 विकेट हासिल किए हैं। मुरली ने सबसे शानदार प्रदर्शन जिम्बाब्वे के खिलाफ करते हुए 51 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं मुथैया का 800 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल काम है।
Edited by Naveen Sharma