3 records sanju samson can make in 2025: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन उसका प्रदर्शन करने में उन्हें काफी लंबा वक्त लग गया। पिछले कुछ समय से संजू टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि टी-20 टीम में उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है। अगले साल भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज खेलनी है और इस सीरीज में सैमसन का खेलना तय है। इसी को ध्यान में रखते हुए एक नजर डालते हैं उन तीन बड़े रिकॉर्ड्स पर जो संजू इसी सीरीज के दौरान तोड़ सकते हैं।
#3 भारत के लिए सबसे तेज 1000 टी-20 रन
सैमसन ने अब तक अपने टी-20 करियर में 33 पारियों में 810 रन बनाए हैं। वह अपने 1000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं। अगर सैमसन ने अपनी अगली चार पारियों में भी 1000 रन पूरे कर लिए तो वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में चौथे सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
फिलहाल रोहित शर्मा 40 पारियों में 1000 रन बनाकर भारत के लिए चौथे सबसे तेज 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
#2 सर्वाधिक टी-20 इंटरनेशनल शतक
सैमसन ने अपनी पिछली पांच टी-20 इंटरनेशनल पारियों में से तीन में शतक लगाया है। बड़ी पारियां खेलनेस की इस काबिलियत को देखते हुए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वह जल्द ही और भी शतक लगा सकते हैं। फिलहाल वह भारत के लिए तीसरे सर्वाधिक टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। अगर सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो शतक भी लगाते हैं तो वह संयुक्त रूप से टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
#1 छक्कों के मामले में धोनी को पछाड़ना
सैमसन ने अब तक अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में कुल 46 छक्के लगाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चार छक्के लगाते ही वह भारत के लिए 50 टी-20 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले 11वें बल्लेबाज बन जाएंगे। अगर सैमसन ने इस सीरीज में 13 छक्के लगा दिए तो वह शिखर धवन, एमएस धोनी और सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए सातवें सबसे अधिक टी-20 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।