IPL 2018: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके इन 3 खिलाड़ियों का इस सीज़न भी रहेगा जलवा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया के सबसे अच्छे क्रिकेटरों के साथ प्रतिस्पर्धा करने और खेलने के लिए खिलाड़ियों को एक बड़ा और उत्कृष्ट मंच उपलब्ध करवाता है। इससे खिलाड़ियों को अपने खेल को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। इंडियन प्रीमियर लीग के दस शानदार सीजन बीत चुके हैं और अब 11वें सीजन की बारी है। पिछले 10 सीजन में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ियों का भी इस लीग में जलवा देखने को मिला है। देसी और विदेशी खिलाड़ियों को एक साथ खेलते हुए देखने से दर्शकों में भी रोमांच पैदा होता है। इसके अलावा आईपीएल में ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन आईपीएल का एक अभिन्न अंग बने हुए हैं। इसके साथ ही वे खिलाड़ी दुनिया भर में टी20 लीग में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके ये खिलाड़ी अब भी अपनी शानदार फॉर्म से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। आइए उन तीन दमदार खिलाड़ियों पर एक नजर डाली जाए, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को तो अलविदा कह दिया है लेकिन आईपीएल में अपनी टीम के लिए एक भूमिका निभाने में कारगर साबित हो सकते हैं।

#3 ब्रेंडन मैकुलम

ब्रेंडन मैकुलम दुनिया के शानदार खिलाड़ियों में जाने जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए ब्रेंडन मैकुलम ने कई अहम पारियां खेली है। इसके साथ ही आईपीएल के पहले सीजन में बैंगलोर के खिलाफ खेली गई ब्रेंडन मैकुलम की पारी को कोई शायद ही भूला सकता है। आईपीएल के पहले सीजन के पहले ही मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने तहलका मचा दिया था और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 150 से भी ज्यादा रनों की पारी को अंजाम दिया था। ब्रैंडन मैकुलम ने सभी को आश्चर्यचकित करते हुए साल 2016 के अंतर्राष्ट्रीय टी20 विश्वकप से एक महीने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि, उन्होंने दुनिया भर की विभिन्न टी20 लीग में खेलना जारी रखा और अपना प्रदर्शन भी शानदार बनाए रखा। ब्रैंडन मैकुलम अभी भी सर्वश्रेष्ठ टी20 सलामी बल्लेबाजों के तौर पर देखे जाते हैं। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। मैकुलम आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, कोची टस्कर्स केरल, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लॉयंस के लिए खेल चुके हैं। लेकिन इस साल उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नीलामी में 3.6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। बैंगलोर की टीम में कप्तान विराट कोहली, एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ियों के साथ मिलकर ब्रेंडन मैकुलम भी अपने बल्ले का जलवा दिखाने में कामयाब हो सकते हैं। इस बार के आईपीएल में बैंगलोर की टीम में क्रिस गेल शामिल नहीं है। जिसके चलते सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैकुलम से टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी। हालांकि मैकुलम सलामी बल्लेबाज के अलावा मध्य क्रम में भी बल्लेबाजी करने में सफल रहते हैं। बिग बैश लीग में खेलते हुए उन्होंने 24.80 की औसत और 135.51 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं। वहीं हाल ही में संपन्न हुए पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने मध्य क्रम में बल्लेबाजी की और 27.25 की औसत से 218 रन बनाए। इनके बावजूद वह अपने अनुभव का इस्तेमाल कर आरसीबी की तरफ से विरोधी टीमों के लिए एक घातक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।

#2 मिचेल जॉनसन

मिचेल जॉनसन अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। अपने तेज रफ्तार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए मिचेल जॉनसन ने कई मैचों में टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं मिचेल जॉनसन उन क्रिकेटरों में से एक है, जो आईपीएल को अपनी राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए एक रास्ता तैयार करने के लिए श्रेय दे सकते हैं। 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए मिचेल जॉनसन ने 19.13 की औसत और 7.17 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट हासिल किए थे। अपने इस प्रदर्शन के बूते ही उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में वापसी करने का मौका मिला था। हालांकि, उन्होंने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। इसके बाद वह आईपीएल और बिग बैश में टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। पिछले साल आईपीएल में उन्होंने मुंबई को खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फाइनल मुकाबले में उन्होंने 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के कारण ही मुंबई की टीम 129 रनों के छोटे स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब रही थी। उनका बिग बैश लीग का इस बार का सीजन पर अच्छा रहा, जहां उन्होंने विकेट तो 7 हासिल किए लेकिन विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखने और रन न लुटाने का काम बखूबी किया। बीबीएल में उनकी 6.35 की इकॉनमी रेट रही। इस साल उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है और टीम की गेंदबाजी का दारोमदार उन्हीं पर रहने की उम्मीद है क्योंकि केकेआर की टीम में कई गेंदबाज चोटिल हैं या आईपीएल से बाहर रहने की कगार पर हैं।

#1 शेन वॉटसन

शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 11 में शेन वॉटसन चैन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। शेन वॉटसन का ऑईपीएल रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है। आईपीएल इतिहास में शेन वॉटसन एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके हैं। पहली बार वो पहले सीजन साल 2008 में और दूसरी बार साल 2013 में वॉटसन मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। लगातार 8 सालों तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन काफी काबिल-ए-तारीफ रहा है। राजस्थान रॉयल्स के लिए शेन वॉटसन सर्वाधिक रन बनाने वाले और उनके लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। हालांकि, वह 2016 में आरसीबी में शामिल हुए और उनके साथ पहला साल ठीक रहा लेकिन साल 2017 में उन्हें सीजन के बीच में फॉर्म के कारण ड्रॉप कर दिया गया। लेकिन बाद में वो फॉर्म में वापस आए और पाकिस्तान सुपर लीग में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने पीएसएल में खेलते हुए 319 रन बनाए और 11 विकेट लिए। शेन वॉटसन उन खिलाड़ियों में जाने जाते हैं जो सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम को बेहतर शुरुआत देते हैं, मध्य क्रम में टीम को संभालकर रखते हैं और मैच फिनिशर के तौर पर कार्य करते हैं। इसके कारण ही चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन उनपर दांव लगाया और अपनी टीम में शामिल कर लिया। शेन वॉटसन बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल दिखाने में माहिर हैं। अब चैन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनसे पूरा काम निकलवाने की दिशा में काम फैसला लेते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। लेखक: साहिल जैन अनुवादक: हिमांशु कोठारी