#2 मिचेल जॉनसन
मिचेल जॉनसन अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। अपने तेज रफ्तार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए मिचेल जॉनसन ने कई मैचों में टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं मिचेल जॉनसन उन क्रिकेटरों में से एक है, जो आईपीएल को अपनी राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए एक रास्ता तैयार करने के लिए श्रेय दे सकते हैं। 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए मिचेल जॉनसन ने 19.13 की औसत और 7.17 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट हासिल किए थे। अपने इस प्रदर्शन के बूते ही उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में वापसी करने का मौका मिला था। हालांकि, उन्होंने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। इसके बाद वह आईपीएल और बिग बैश में टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। पिछले साल आईपीएल में उन्होंने मुंबई को खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फाइनल मुकाबले में उन्होंने 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के कारण ही मुंबई की टीम 129 रनों के छोटे स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब रही थी। उनका बिग बैश लीग का इस बार का सीजन पर अच्छा रहा, जहां उन्होंने विकेट तो 7 हासिल किए लेकिन विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखने और रन न लुटाने का काम बखूबी किया। बीबीएल में उनकी 6.35 की इकॉनमी रेट रही। इस साल उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है और टीम की गेंदबाजी का दारोमदार उन्हीं पर रहने की उम्मीद है क्योंकि केकेआर की टीम में कई गेंदबाज चोटिल हैं या आईपीएल से बाहर रहने की कगार पर हैं।