#1 शेन वॉटसन
शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 11 में शेन वॉटसन चैन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। शेन वॉटसन का ऑईपीएल रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है। आईपीएल इतिहास में शेन वॉटसन एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके हैं। पहली बार वो पहले सीजन साल 2008 में और दूसरी बार साल 2013 में वॉटसन मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। लगातार 8 सालों तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन काफी काबिल-ए-तारीफ रहा है। राजस्थान रॉयल्स के लिए शेन वॉटसन सर्वाधिक रन बनाने वाले और उनके लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। हालांकि, वह 2016 में आरसीबी में शामिल हुए और उनके साथ पहला साल ठीक रहा लेकिन साल 2017 में उन्हें सीजन के बीच में फॉर्म के कारण ड्रॉप कर दिया गया। लेकिन बाद में वो फॉर्म में वापस आए और पाकिस्तान सुपर लीग में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने पीएसएल में खेलते हुए 319 रन बनाए और 11 विकेट लिए। शेन वॉटसन उन खिलाड़ियों में जाने जाते हैं जो सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम को बेहतर शुरुआत देते हैं, मध्य क्रम में टीम को संभालकर रखते हैं और मैच फिनिशर के तौर पर कार्य करते हैं। इसके कारण ही चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन उनपर दांव लगाया और अपनी टीम में शामिल कर लिया। शेन वॉटसन बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल दिखाने में माहिर हैं। अब चैन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनसे पूरा काम निकलवाने की दिशा में काम फैसला लेते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। लेखक: साहिल जैन अनुवादक: हिमांशु कोठारी