ये तीन टीमें जीत सकती हैं उद्घाटन टेस्ट चैम्पियनशिप

ऑस्ट्रेलिया की जीत के लिए महत्वपूर्ण 3 प्रमुख खिलाड़ी:

स्टीवन स्मिथ पिछले कुछ समय से विवादों में घिरे ऑस्ट्रेलिआई कप्तान स्मिथ की प्रतिभा पर किसी को शक नहीं है और यदि ऑस्ट्रेलिया यह टेस्ट चैंपियनशिप जीतना चाहता है तो उन्हें इस खिलाड़ी से टीम में वापसी कर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। स्मिथ विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज रहे हैं। टेस्ट में स्मिथ ने शानदार 61.37 की औसत से 6199 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 23 शतक और 24 अर्धशतक बनाए हैं। जोश हेज़लवुड इस चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ी आक्रमण की ज़िम्मेवारी जोश हैज़लवुड के कंधों पर होगी। भले ही ऑस्ट्रेलिया के पास स्टार्क और कमिन्स जैसे गेंदबाज़ भी हैं लेकिन हैज़लवुड ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं जो उन्हें महान टेस्ट गेंदबाज़ों की फेहरिस्त में शामिल करते हैं। 40 टेस्ट मैचों में, हैज़लवुड ने 26.84 की औसत के साथ 151 विकेट लिए हैं। महान गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा की तरह वह भी सटीक और विविधतापूर्ण गेंदबाज़ी करते हैं। ऑस्ट्रेलिया को यह टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने के लिए उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद होगी। नाथन लियोन इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने बड़ी तेज़ी से सफलता प्राप्त की है और अपने कुछ ही सालों के क्रिकेट जीवन में उन्होंने कुछ खास रिकार्ड भी बना डाले हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लिए हैं और अभी उनके पास काफी समय है कि वह और कई रिकार्ड कायम कर सकें। अपने करियर में अब तक, उन्होंने 78 टेस्ट मैचों में 32.21 की औसत से 306 विकेट लिए हैं। यदि लियोन अपना अच्छा फॉर्म जारी रखते हैं तो ना केवल वह ऑस्ट्रेलिया को यह टेस्ट चैम्पियनशिप जिता सकता हैं बल्कि बहुत जल्द 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बना सकते हैं।