वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका का यह मैदान 1956 में बनकर तैयार हुआ। दर्शक क्षमता के हिसाब से देखा जाए, तो यहां एक बार में 34 हजार लोग मैच का लुत्फ़ उठा सकते हैं। 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे मुकाबले में एबी डीविलियर्स ने 31 गेंदों पर शतक बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम यहीं किया था। वैसे इसकी स्ट्रेट बाउंड्री 65 मीटर की है लेकिन कई बार मैच के दौरान रस्सी 10 मीटर आगे रखे जाने पर यह 55 मीटर की हो जाती है और बल्लेबाज आराम से छक्के मार सकते हैं। इसके अलावा स्क्वायर बाउंड्री भी यहां ज्यादा बड़ी नहीं है।
टेस्ट क्रिकेट में 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट पर 652 रन बनाए थे। यह सर्वाधिक है। इसके अलावा वन-डे क्रिकेट में 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट पर 439 रन बनाए थे। टी20 क्रिकेट में यहां सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। उन्होंने केन्या के खिलाफ 2007 में 6 विकेट पर 260 रन बनाए थे।