3 स्टेडियम जहां टीम इंडिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा T20I मैच, एक भी घरेलू मैदान शामिल नहीं 

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)

Team India most t20i wins stadiums: वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ ऐसी टीमें हैं, जिनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त प्रभाव रहा है। इसमें एक नाम टीम इंडिया का माना जा सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2006 में अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट सफर की शुरुआत की। इसके बाद से मेन इन ब्लू का पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में खास रूतबा रहा है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रिकेट दुनिया के कोने-कोने में सफलता हासिल की है।

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वक्त की सबसे सफलतम टीमों में से एक हैं। टीम इंडिया ने 2 बार इस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। भारत ने वैसे तो क्रिकेट जगत के कई स्टेडियम में जीत हासिल की है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं वो 3 स्टेडियम जहां टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं।

3. हरारे स्पोर्ट्स क्लब (जिम्बाब्वे)- 9 जीत

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में स्थित हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम काफी शानदार रहा है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने पूरी तरह से डोमिनेट किया है। भारत ने जिम्बाब्वे के इस मैदान में 2010 से अब तक 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें टीम इंडिया ने 9 मैच में जीत हासिल की है। तो वहीं उन्हें सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ये स्टेडियम भारत के लिए तीसरा सबसे सफलतम वेन्यू साबित हुआ है।

2. शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (मीरपुर, बांग्लादेश)- 10 जीत

टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में भी कमाल की सफलता हासिल की है। भारत ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मीरपुर में स्थित शेर-ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जबरदस्त सफलता अर्जित की है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर 2014 से 2016 तक कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 10 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं केवल 1 मैच में हार का सामना किया है।

1. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो, श्रीलंका)- 11 जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घर में तो कई स्टेडियम में एकतरफा राज किया है। लेकिन घर के बाहर श्रीलंका के एक स्टेडियम में भारतीय टीम ने डोमिनेट किया है। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में भारत को खूब सफलता मिली है। इस स्टेडियम में टीम इंडिया ने 2009 में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, जहां 2021 तक खेले गए कुल 15 मैचों में टीम इंडिया ने 11 मैच जीते हैं तो वहीं 4 मैच गंवाए हैं। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये स्टेडियम सबसे सफल रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications