वनडे क्रिकेट में ये 3 धाकड़ बल्लेबाज बना सकते हैं 'तिहरा शतक'

Rohit Sharma has scored three double centuries in the 50-over format

#1. रोहित शर्मा

Enter caption
Enter caption

रोहित शर्मा पिछले 11 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं। पहले उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए कभी टीम में रखा जाता था तो कभी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाता था। लेकिन 2013 के बाद उन्होंने शिखर धवन के साथ ओपनिंग शुरू की और इस जोड़ी ने टीम इंडिया को काफी आगे पहुंचाया। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 264 रनों की पारी खेली थी जोकि वनडे इंटरनेशनल में किसी भी खिलाड़ी का सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड है। रोहित ने 193 वनडे इंटरनेशनल में 47.78 के औसत से और 88.67 के स्ट्राइक रेट के साथ 7454 रन बनाए हैं।

रोहित अक्सर ही अपने गेम की शुरुआत धीरे करते हैं लेकिन अचानक से कुछ देर में पूरा गेम पलट देते हैं। 2014 के बाद रोहित ने 5 बार 150 से ज्यादा का स्कोर हासिल किया है। तीन बार दोहरा शतक बनाने वाले रोहित दुनिया में एकमात्र क्रिकेटर हैं।

रोहित की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड भी वो अपने नाम कर सकते हैं। ऐसा तब हो सकता है जब वो अपने गेम की धीमी शुरुआत न करते हुए उसे उसी आक्रमक तरीके से खेलें जैसे वो खत्म करते हैं। रोहित के लिए गेंदबाजी करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। एक बल्लेबाज के तौर पर वो काफी आक्रामक से खेलते हैं। रोहित सटीक ऑफ स्टंप डिलीवरी के लिए भी जाने जाते हैं। रोहित अगर इसी तरीके से खेलते रहे तो वो बहुत जल्द ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन सकते हैं।

लेखक: श्रेयस

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Quick Links