टी20 विश्वकप फाइनल का अंतिम ओवर जोगिन्दर शर्मा को देना
टी20 विश्वकप फाइनल में पाकिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। धोनी ने जोगिन्दर को ओवर दिया। मिस्बाह उल हक़ ने छक्का मारकार इस फैसले को गलत साबित करने का प्रयास किया। अगली बार वे गलती कर आउट हो गए तथा भारत ने कप जीत लिया। धोनी का यह चौंकाने वाला फैसला ही था।
चेतेश्वर पुजारा को डेब्यू टेस्ट में तीन नम्बर खेलने भेजना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद धोनी ने पुजारा को दूसरी पारी में तीन नम्बर पर द्रविड़ से पहले भेज दिया। पुजारा को इससे आत्म-विश्वास मिला और उन्होंने 72 रन बनाए। टीम ने मैच जीता और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बढ़त प्राप्त की।
PREVIOUS
2 / 2
Published 09 May 2020, 19:35 IST