Gibraltar vs Estonia T20: एस्टोनिया की महिला टीम ने 20 और 21 अप्रैल को 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिब्राल्टर का दौरा किया, लेकिन मेजबान टीम ने उस सीरीज में मेहमानों को 3-0 से बुरी तरह हराया। जिब्राल्टर ने एस्टोनिया को पहले T20 में 100 रन, दूसरे T20 में 128 रन और तीसरे टी20 में 88 रनों से हराया।
T20 सीरीज में एस्टोनिया का शर्मनाक प्रदर्शन
20 अप्रैल को खेले गये पहले टी20 में जिब्राल्टर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 147/6 का स्कोर बनाया, जिसमें रोसलीन रेली ने 55 गेंदों में सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। जवाब में एस्टोनिया की टीम 12.3 ओवर में सिर्फ 47 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उनकी 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सकीं। विक्टोरिया फ्रे (11) ने ही सिर्फ 10 से ज्यादा रन बनाये। जिब्राल्टर की यानिरा ब्लैग ने सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
21 अप्रैल को दूसरे टी20 में जिब्राल्टर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 158/3 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान एमी बेनाटर ने 74 गेंदों में सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। जवाब में एस्टोनिया की टीम 12.3 ओवर में सिर्फ 30 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उनकी तरफ से कोई भी बल्लेबाज 5 से ज्यादा रन नहीं सकीं। जिब्राल्टर की एलिज़ाबेथ फेरारी (23 गेंद 27 एवं 4/6) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
21 अप्रैल को ही तीसरे टी20 में जिब्राल्टर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 136/5 का स्कोर बनाया, जिसमें 'प्लेयर ऑफ द मैच' निक्की करुआना ने 67 गेंदों में सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। जवाब में एस्टोनिया की टीम 17 ओवर में सिर्फ 48 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उनकी तरफ से कोई भी बल्लेबाज 9 से ज्यादा रन नहीं सकीं। बल्लेबाजी में अच्छी पारी खेलने के अलावा निक्की करुआना ने 8 रन देकर 1 विकेट भी लिया।
3 मैचों की टी20 सीरीज में जिब्राल्टर की एमी बेनाटर ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाये, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। गेंदबाजी में जिब्राल्टर की एलिज़ाबेथ फेरारी और हेलेन ममफोर्ड ने सबसे ज्यादा 6-6 विकेट लिए।