Worst average by Indian Captains in a T20I Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां और अंतिम मैच रविवार को मुंबई में खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 150 रन से अंग्रेजों को पटखनी दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस शानदार जीत के साथ ही सीरीज को भी 4-1 से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक और सीरीज अपने नाम की।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मेन इन ब्लू लगातार जीत का परचम लहरा रही है। लेकिन टीम के लिए सूर्यकुमार की बल्ले के साथ खराब फॉर्म सबसे बड़ी टेंशन साबित हो रही है। सूर्या एक बार फिर से इस सीरीज में अच्छा नहीं कर सके और अपने फैंस को निराश किया। वो भारत के लिए अब एक टी20 सीरीज में कम से कम तीन पारियों में सबसे कम एवरेज के साथ रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 टी20 सीरीज जब टीम इंडिया के कप्तान ने सबसे कम औसत से बनाए हैं रन।
3. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (2022) - ऋषभ पंत
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस वक्त टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करने का मौका हासिल किया है। पंत ने साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका टीम के घरेलू दौरे पर टी20 सीरीज में कप्तानी की थी, जहां उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 14.50 की औसत से सिर्फ 58 रन बनाए थे।
2. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (2022) - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने भारत को बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप दिलाया है। इसके अलावा भी रोहित ने टीम इंडिया को कई द्विपक्षीय सीरीज में भी जीत दिलाने का काम किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने खुद भी इसमें अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में रोहित का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। उन्होंने सीरीज में 3 मैचों की 3 पारियों में 14.33 की औसत से सिर्फ 43 रन बनाए थे, जिसमें से दो बार उनका खाता भी नहीं खुला था।
1. भारत बनाम इंग्लैंड (2025) - सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए इंग्लैंड के खिलाफ ये मौजूदा सीरीज करियर में सबसे खराब साबित हुई है। भारत के कप्तान ने 5 मैचों की टी20 सीरीज की 5 पारियों में 5.60 की औसत से सिर्फ 28 रन बनाए। उन्होंने इसके साथ ही पिछली टी20 सीरीज के अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने 3 पारियों में 8.66 की औसत से 26 रन बनाए थे।