3 सीरीज जिसमें सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया को मिली जीत, दक्षिण अफ्रीका को उनके घर में दी शिकस्त

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Photo Credit_Getty)
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Photo Credit_Getty)

3 T20I Series Team India Win under Suryakumar Yadav Captaincy : भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल जून में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उस वर्ल्ड कप की जीत के बाद ही टीम के कप्तान रहे रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। जिसके बाद टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई। वैसे पहले तो माना जा रहा था कि कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की फुलटाइम कप्तानी मिलने के बाद अब अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें ही देखा जा रहा है। भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्या एक और सीरीज में कप्तानी करने के लिए तैयार है, जहां उन्हें 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तानी मिलेगी। सूर्यकुमार यादव का अब तक कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन रहा है और उन्होंने अब तक 17 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 13 मैच में भारत को जीत मिली है। तो वहीं चलिए अब बात करते हैं सूर्या के टीम इंडिया के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद वो 3 सीरीज जिसे भारतीय टीम ने किया है अपने नाम।

3. दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराया

टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका को उनके घर में टी20 सीरीज में मात दी। सूर्या की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में पहला मैच खेला गया। इस मैच को भारत ने 61 रन से जीता। लेकिन ग्केबरहा में खेले गए दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को बराबर कर दिया। भारत ने सेंचुरियन के तीसरे मैच में वापसी कर दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराया। तो वहीं जॉहानिसबर्स के आखिरी टी20 मैच में मेजबान को 135 रन से हराकर सीरीज को 3-1 से जीता।

2. बांग्लादेश का किया 3-0 से सफाया

भारतीय टीम ने पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली। इस सीरीज में भारत का बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा। टीम इंडिया ने इस सीरीज के ग्वालियर में खेले गए मैच को 7 विकेट से जीता। इसके बाद दिल्ली में खेले गए दूसरे मैच में भी भारत ने कमाल करते हुए 86 रन से जीत हासिल की। आखिर में हैदराबाद में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश धज्जियां उड़ाते हुए 133 रनों की भारी जीत हासिल कर सीरीज को 3-0 से अपने कब्जे में कर लिया।

1.श्रीलंका को उनके घर में दी 3-0 से मात

सूर्यकुमार यादव के टीम इंडिया के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरा किया। जहां 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत हासिल की। इस सीरीज के सभी मैच पल्लेकेले में खेले गए जहां पहले मैच को भारत ने 43 रन से जीता। इसके बाद दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की 7 विकेट से जीत हुई। आखिर में तीसरा मैच टाई रहा लेकिन सुपर ओवर में भारत ने बाजी मार ली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications