#2 सूर्यकुमार यादव
पिछले दो सालों में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में रनों का अंबार लगाने वाले सूर्यकुमार यादव को काफी लंबे इंतजार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला था। सूर्यकुमार ने तीन टी20 मैचों में 185.42 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाये और टीम के लिए खेलते हुए तेजी से रन बनाने का काम किया। सूर्यकुमार जिस निरंतरता से रन बना रहे हैं, वह जल्द ही भारत की वनडे टीम में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को केंद्रीय अनुबंध ना मिलना थोड़ा हैरानी भरा है।
#1 टी नटराजन
पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले टी नटराजन का नाम भी केंद्रीय अनुबंध लिस्ट में नहीं है। आईपीएल 2020 में सनराइज़र्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 और वनडे में डेब्यू का मौका मिला था। उस दौरे पर नटराजन ने वनडे और टी20 को मिलाकर कुल 8 विकेट चटकाए थे। नटराजन भारत के लिए लगातार खेल रहे हैं और ऐसे में इनको केंद्रीय अनुबंध मिलना बहुत ही हैरानी वाली बात है।