3 teams that can sign Urvil Patel in IPL 2025: गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाका लगातार जारी है। हाल ही में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज टी-20 शतक लगाने वाले उर्विल ने एक और धुआंधार पारी खेली है। उत्तराखंड के खिलाफ मैच में उर्विल ने केवल 38 गेंद में शतक जड़ दिया और 183 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात को केवल 13.1 ओवर में ही जीत दिला दी।
एक हफ्ते के भीतर ही दो धुआंधार शतक जड़ने वाले उर्विल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। हालांकि, अभी वह IPL का हिस्सा बन सकते हैं। एक नजर डालते हैं उन तीन टीमों पर जो उर्विल को अपने साथ जोड़ सकती हैं।
#3 राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था इसके बाद नीलामी में उन्होंने 14 खिलाड़ी खरीदे। हालांकि, अब भी उनकी टीम में एक आक्रामक बल्लेबाज की जगह आसानी से बन सकती है। राजस्थान के पास 30 लख रुपए का पर्स भी बचा हुआ है। यदि उनका कोई भी खिलाड़ी चोट या किसी अन्य कारण से सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होगा तो उर्विल उनके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकते हैं।
#2 मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने इस बार नीलामी में गेंदबाजों पर अधिक जोर लगाया है और उनकी टीम में फिलहाल 10 गेंदबाज मौजूद हैं। हालांकि, यदि उन्हें कोई भारतीय टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज मिले जो उर्विल के जितना आक्रामक बल्लेबाजी करता हो तो वह उसे खरीदने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाएंगे। मुंबई खास तौर से इस तरह के नए टैलेंट को मौका देने के लिए भी जानी जाती है। ऐसे में वे भी मौका आने पर उर्विल को साइन कर सकते हैं।
#1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
RCB के पर्स में 75 लाख रुपए बचे हैं और उनके पास फिलहाल 22 खिलाड़ी मौजूद हैं। अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो RCB के पास बहुत अधिक विकल्प नहीं है। चिन्नास्वामी स्टेडियम को ध्यान में रखते हुए उर्विल उनके लिए एक बेहद अच्छे विकल्प बन सकते हैं।
RCB हमेशा से ही आक्रामक बल्लेबाजों को अपने साथ जोड़ने के लिए मशहूर रही है। ऐसे में अगर कहीं भी कोई मौका बनता है तो उर्विल RCB की जर्सी में दिख सकते हैं।