3 टीमें जो टेस्ट मैच के एक ही दिन में दो बार ऑल आउट हुई

भारतीय टीम के नाम भी यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है
भारतीय टीम के नाम भी यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है

टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में काफी चौंकाने वाले रिकॉर्ड देखने को मिले हैं। अगर बात सबसे छोटे स्कोर की करें, तो इसका रिकॉर्ड पिछले 67 सालों से न्यूजीलैंड के नाम है जो 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 26 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 23 बार टीमें 50 से कम के स्कोर पर ऑल आउट हुई हैं। भारतीय टीम भी दो बार 50 से कम के स्कोर पर आउट हुई है।

हालाँकि आज हम चर्चा करने जा रहे हैं एक अनोखे रिकॉर्ड की जो अभी तक सिर्फ तीन टीमों के नाम है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चार बार ऐसा हुआ है जब एक ही दिन में कोई टीम दो बार ऑल आउट हुई हो यानी कि उनके 20 विकेट एक ही दिन में गिर गए। ज़िम्बाब्वे ने यह अनचाहा रिकॉर्ड दो बार अपने नाम किया है।

आइये नज़र डालते उन्हीं चार मौकों पर जब कोई टीम टेस्ट के एक ही दिन में दो बार ऑल आउट हुई:

# भारत (58 एवं 82), मैनचेस्टर 1952

भारतीय टीम एक ही दिन में दो बार ऑल आउट होने का रिकॉर्ड बनाने वाली पहली टीम बनी थी
भारतीय टीम एक ही दिन में दो बार ऑल आउट होने का रिकॉर्ड बनाने वाली पहली टीम बनी थी

जुलाई 1952 में मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट में भारतीय टीम एक ही दिन में दो बार ऑल आउट होने का रिकॉर्ड बनाने वाली पहली टीम बनी थी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 347/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 58 और दूसरी पारी में 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड ने एक पारी और 207 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीता।

# ज़िम्बाब्वे (59 एवं 99), हरारे 2005

ज़िम्बाब्वे की टीम दोनों पारियों में 100 का आंकड़ा पार नहीं कर सकीय
ज़िम्बाब्वे की टीम दोनों पारियों में 100 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी थी

अगस्त 2005 में हरारे में न्यूजीलैंड के खिलाफ ज़िम्बाब्वे की टीम एक ही दिन में दो बार ऑल आउट हुई थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 452/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में टेस्ट के दूसरे दिन ही ज़िम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 59 और दूसरी पारी में 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने एक पारी और 294 के विशाल अंतर से जीत हासिल की।

# ज़िम्बाब्वे (51 एवं 143), नेपियर 2012

ज़िम्बाब्वे ने दूसरी बार अनचाहा रिकॉर्ड बनाया
ज़िम्बाब्वे ने दूसरी बार अनचाहा रिकॉर्ड बनाया

जनवरी 2012 में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ ज़िम्बाब्वे ने यह रिकॉर्ड दूसरी बार बनाया। नेपियर में खेले गए टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 495/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में टेस्ट के तीसरे दिन ज़िम्बाब्वे की टीम 51 और 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 51 रन ज़िम्बाब्वे का टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटा स्कोर है। न्यूजीलैंड ने एक पारी और 301 के अंतर से मुकाबला जीता था।

# अफगानिस्तान (109 एवं 103), बैंगलोर 2018

अफगानिस्तान का डेब्यू टेस्ट यादगार नहीं रहा था
अफगानिस्तान का डेब्यू टेस्ट यादगार नहीं रहा था

जून 2018 में अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें एक पारी और 262 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाये, जिसके जवाब में मैच के दूसरे ही दिन अफगानिस्तान की टीम 109 और 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यह टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान के दो सबसे छोटे स्कोर भी हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now