# ज़िम्बाब्वे (59 एवं 99), हरारे 2005
अगस्त 2005 में हरारे में न्यूजीलैंड के खिलाफ ज़िम्बाब्वे की टीम एक ही दिन में दो बार ऑल आउट हुई थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 452/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में टेस्ट के दूसरे दिन ही ज़िम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 59 और दूसरी पारी में 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने एक पारी और 294 के विशाल अंतर से जीत हासिल की।
# ज़िम्बाब्वे (51 एवं 143), नेपियर 2012
जनवरी 2012 में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ ज़िम्बाब्वे ने यह रिकॉर्ड दूसरी बार बनाया। नेपियर में खेले गए टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 495/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में टेस्ट के तीसरे दिन ज़िम्बाब्वे की टीम 51 और 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 51 रन ज़िम्बाब्वे का टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटा स्कोर है। न्यूजीलैंड ने एक पारी और 301 के अंतर से मुकाबला जीता था।
# अफगानिस्तान (109 एवं 103), बैंगलोर 2018
जून 2018 में अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें एक पारी और 262 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाये, जिसके जवाब में मैच के दूसरे ही दिन अफगानिस्तान की टीम 109 और 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यह टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान के दो सबसे छोटे स्कोर भी हैं।