3 टीम जो ट्रिस्टन स्टब्स को DC से रिलीज होने पर मेगा ऑक्शन में कर सकती हैं टारगेट

Rajasthan Royals v Delhi Capitals - IPL 2024 - Source: Getty
ट्रिस्टन स्टब्स को टीम से रिलीज किया जा सकता है

3 Teams Who can target Tristan Stubbs in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार प्रत्येक टीम को अपने 3 से 4 खिलाड़ी को रिटेन करके बाकी सभी को रिलीज करना होगा। ऐसे में पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर फिनिशर की भूमिका निभा रहे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को भी रिलीज किया जा सकता है। दिल्ली कैपिटल्स किसी भी हालत में ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर मैकगर्क और कुलदीप यादव को छोड़ना नहीं चाहेगी। अब ऐसी परिस्थिति में उन्हें अपने मैच विनर प्लेयर को ही रिलीज करना होगा।

2024 आईपीएल सीजन में बल्ले से मचाई थी गदर

ट्रिस्टन स्टब्स ने आईपीएल में अब तक 2 टीमो मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला है। मुंबई के साथ वो साल 2022 और 2023 में रहे, जहां सिर्फ 2 सीजन में 4 मुकाबले खेलने को मिला। स्टब्स की किस्मत तब चमकी, जब पिछले सीजन दिल्ली ने 50 लाख के बेस प्राइस में उन्हें खरीदा। आईपीएल 2024 सीजन में उनके बल्ले से 14 मैचों की 13 पारियों में 54 की औसत से 378 रन निकले। मिडिल ऑर्डर के एक अच्छे बल्लेबाज के रूप में उनकी पहचान बनी है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन 3 टीमों के बारे में बताएंगे, जो ट्रिस्टन स्टब्स को DC से रिलीज होने के बाद खरीद सकती हैं।

3. गुजरात टाइटंस

गुजरात की टीम ने शुरू से ही युवा खिलाड़ियों को ज्यादातर टीम में शामिल करने पर जोर दिया है। टीम को पिछले सीजन हार्दिक पांड्या की कमी मिडिल ऑर्डर में खली है। ऐसे में ट्रिस्टन स्टब्स को मेगा ऑक्शन में टारगेट करने पर जोर दे सकती है। स्टब्स एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके पास परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी करने का पूरा अनुभव है। मिडिल ऑर्डर में वो गुजरात को मजबूती दे सकते हैं।

2. सनराइजर्स हैदराबाद

अगर दिल्ली ट्रिस्टन स्टब्स को रिलीज करती है, तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उनको शामिल करने पर पूरा जोर लगाएगी। हैदराबाद की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी पिछले सीजन थोड़ी सी लचर दिखी है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के आउट होते ही टीम कई बार पूरी तरह बिखरी है। ऐसे में टीम को स्टब्स के रूप में एक अच्छा विकल्प मिडिल ऑर्डर में मिल जाएगा।

1.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है। इस टीम को हमेशा से आक्रामक बल्लेबाज को शामिल करते हुए देखा गया है। स्टब्स एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो आरसीबी में 3 नंबर पर रजत पाटीदार के बाद 4 या 5 नंबर पर टीम को मजबूती दे सकते हैं। हालांकि, टीम के पास विल जैक्स के रूप में अच्छा विकल्प है लेकिन इनके आने से टीम को और मजबूती मिलेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications