World Test Championship Final Scenario Indian Team : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस काफी रोमांचक होती जा रही है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया पहले दोनों ही मैचों में हार गई और इसी वजह से अब भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो अपने बचे हुए 6 में से 4 मैच जीतने होंगे।
भारतीय टीम अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीत जाती है तब भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच जीतने होंगे, जो काफी मुश्किल काम है। वहीं अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर होती है तो इन टीमों को फायदा मिल सकता है।
3.दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है। टीम के 47.6 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हैं। अगर भारत की टीम फाइनल की रेस से बाहर होती है तो फिर दक्षिण अफ्रीका को इसका फायदा मिल सकता है। इसकी वजह यह है कि अफ्रीका को बांग्लादेश से मैच खेलना है और अगर वो दूसरे टेस्ट मैच को भी जीत लेते हैं तो उनके पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स में काफी सुधार होगा।
2.श्रीलंका
श्रीलंका की टीम इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। उनके 55.6 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हैं। अगर भारतीय टीम बाहर होती है तो श्रीलंका के भी चांस बन सकते हैं। श्रीलंका को अभी न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज खेलनी है और अगर वो इसमें अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के चांस बन सकते हैं। ऐसे में भारत के बाहर होने से उनको भी फायदा हो सकता है।
1.ऑस्ट्रेलिया
भारत के बाहर होने से सीधा फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिल सकता है। इसकी वजह यह है कि वो इस वक्त अंक तालिका में दूसरे पायदान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के 62.5 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। अगर ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को जीता तो टीम इंडिया बाहर हो जाएगी और कंगारू टीम फाइनल में चली जाएगी।