भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और अभी तक कुल मिलाकर 542 टेस्ट मैच खेल लिए हैं। इसमें भारत को 157 मैचों में जीत मिली है, वहीं 167 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम के 217 मैच ड्रॉ हुए हैं और एक मैच टाई भी हुआ है।
इन 542 मैचों में भारत ने सबसे ज्यादा 122 टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं। इसके अलावा भारत ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ 98-98 टेस्ट खेले हैं। भारत ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (59 मैच) के खिलाफ 50 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं। भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया (28) के खिलाफ हासिल की है।
आज हम नज़र डालेंगे तीन ऐसी टीमों पर, जिन्होंने भारत को सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में हराया है:
# इंग्लैंड (47)
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने सबसे ज्यादा 122 टेस्ट खेले हैं और सबसे ज्यादा 47 टेस्ट में हार भी उन्हें इंग्लिश टीम के खिलाफ ही मिली है। भारत ने इंग्लैंड को 26 मैचों में हराया है, वहीं दोनों टीमों के बीच 49 मैच ड्रॉ हुए हैं।
दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला 1932 में लॉर्ड्स में हुआ था और इंग्लैंड ने 158 रनों से उस मैच में जीत हासिल की थी। यह भारत का पहला टेस्ट मैच भी था। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच 2018 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी और इंग्लैंड ने भारत को 4-1 से हराया था।
यह भी पढ़ें - 3 टीमें जिसने भारत को सबसे ज्यादा वनडे मैचों में हराया है