# ऑस्ट्रेलिया (43)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 102 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्हें 30 मैचों में जीत हासिल हुई और 43 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच 28 मैच ड्रॉ भी हुए हैं, वहीं एक ऐतिहासिक मुकाबला टाई भी हुआ था।
दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला 1947 में ब्रिस्बेन में हुआ था और ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 226 रनों से उस मैच में एकतरफा जीत हासिल की थी। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच 2020-21 में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में 2-1 से हराया।
Edited by निशांत द्रविड़