3 टीमें जिन्हें आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों में प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के ना होने से खामियाजा उठाना पड़ सकता है 

पैट कमिंस और डेविड वॉर्नर शुरूआती मैचों का हिस्सा नहीं होंगे
पैट कमिंस और डेविड वॉर्नर शुरूआती मैचों का हिस्सा नहीं होंगे

#2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

ग्लेन मैक्सवेल भी शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं होंगे
ग्लेन मैक्सवेल भी शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं होंगे

आईपीएल में आरसीबी की टीम ने भी अब तक कोई खिताब नहीं जीता है। आईपीएल में उन्हें इस बार पहले खिताब का इंतजार है। ऐसे में टीम में इस बार के सीजन में अपने प्रमुख खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं। इन प्रमुख नामों में एक नाम ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का है। ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने रिटेन किया है। मैक्सवेल पर इस बार डीविलियर्स के ना होने से काफी ज्यादा जिम्मेदारी दिख रही है। लेकिन वो शुरुआत के कुछ मैचों में दूर रहेंगे। अपनी शादी की वजह से मैक्सवेल को शुरुआत के 2 मैचों में बाहर रहना पड़ेगा, जिससे आरसीबी को शुरुआती लय पकड़ने में दिक्कते हो सकती हैं।

#3 कोलकाता नाइटराइडर्स

पैट कमिंस केकेआर की तेज गेंदबाजी के लीडर हैं
पैट कमिंस केकेआर की तेज गेंदबाजी के लीडर हैं

आईपीएल के इतिहास में किंग खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2 बार खिताब जीता है। लेकिन उन्हें पिछले 7 सीजन से तीसरे खिताब का इंतजार है। केकेआर के पास हर बार की तरह इस बार भी बहुत ही संतुलित टीम है। टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में ऑस्ट्रलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का नाम सबसे प्रमुख है। इन्हें केकेआर ने दोबारा ऑक्शन में खरीदा है। पैट कमिंस इस टीम की प्लेइंग XI का अभिन्न हिस्सा माने जा रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान टूर के कारण केकेआर को पैट कमिंस की सेवाएं कम से कम शुरूआती 5 मैचों में नहीं मिलेंगी। ऐसे में टीम के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है।