टी20 अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत 2005 में हुई थी और तब से लेकर अभी तक कुल मिलाकर 1084 मैच खेले जा चुके हैं। आईसीसी के सभी टी20 मैचों को अंतरराष्ट्रीय का दर्ज़ा देने के फैसले के बाद कई नई टीमें जुड़ी और टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली टीमों की संख्या फिलहाल 73 हो चुकी है।
अगर टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार जीत की बात करें तो यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है। उन्होंने 2018-19 में लगातार 12 और 2016-17 में लगातार 11 मैचों में जीत दर्ज़ करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उनके अलावा पाकिस्तान ने भी लगातार 9 मैचों में जीत दर्ज़ की।
जिस तरह से टीमों ने लगातार जीत दर्ज़ करने का रिकॉर्ड बनाया, उसी तरह काफी टीमों ने लगातार मैच हारने का भी रिकॉर्ड बनाया है। आइये नज़र डालते हैं इस मामले में 3 ऐसी टीमों पर जिन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार सबसे ज्यादा हार का सामना करना पड़ा।
# ज़िम्बाब्वे (16 एवं 11)
2010 से 2013 के बीच ज़िम्बाब्वे को लगातार 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय में हार का सामना करना पड़ा था। ज़िम्बाब्वे की हार का सिलसिला 2010 वर्ल्ड टी20 में श्रीलंका के खिलाफ हार के साथ हुआ था। इसके बाद उसी वर्ल्ड टी20 में उन्हें न्यूजीलैंड ने हराया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में 2-2 मैच हारने के बाद ज़िम्बाब्वे को 2011 में पाकिस्तान ने दो मैच और 2011-12 में न्यूजीलैंड ने लगातार चार मैचों में हराया। 2012 वर्ल्ड टी20 में ज़िम्बाब्वे को श्रीलंका एवं दक्षिण अफ्रीका ने हराया और उसके बाद 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
2016 से 2019 के बीच भी ज़िम्बाब्वे को लगातार 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। 2016 में भारत के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज हारने के बाद 2018 में ज़िम्बाब्वे को अफगानिस्तान ने दो मैच, त्रिकोणीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया एवं पाकिस्तान ने दो-दो मैच और दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों में हराया। इसके बाद 2019 में नीदरलैंड्स के खिलाफ भी उन्हें एक हार मिली।
यह भी पढ़ें - 3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने टी20 पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं