3 टीमें जिन्हें टी20 में लगातार सबसे ज्यादा हार का सामना करना पड़ा

3 टीम जिनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड है
3 टीम जिनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड है

टी20 अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत 2005 में हुई थी और तब से लेकर अभी तक कुल मिलाकर 1295 मैच खेले जा चुके हैं। आईसीसी के सभी टी20 मैचों को अंतरराष्ट्रीय का दर्ज़ा देने के फैसले के बाद कई नई टीमें जुड़ी और टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली टीमों की संख्या फिलहाल 80 हो चुकी है।

Ad

अगर टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार जीत की बात करें तो यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है। उन्होंने 2018-19 में लगातार 12 और 2016-17 में लगातार 11 मैचों में जीत दर्ज़ करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उनके अलावा रोमानिया ने भी 2020-21 में लगातार 12 मैचों में जीत दर्ज़ की है और अफगानिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी की।

जिस तरह से टीमों ने लगातार जीत दर्ज़ करने का रिकॉर्ड बनाया, उसी तरह काफी टीमों ने लगातार मैच हारने का भी रिकॉर्ड बनाया है। आइये नज़र डालते हैं इस मामले में 3 ऐसी टीमों पर जिन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार सबसे ज्यादा हार का सामना करना पड़ा।

# ज़िम्बाब्वे (16 एवं 11)

ज़िम्बाब्वे
ज़िम्बाब्वे

2010 से 2013 के बीच ज़िम्बाब्वे को लगातार 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय में हार का सामना करना पड़ा था। ज़िम्बाब्वे की हार का सिलसिला 2010 वर्ल्ड टी20 में श्रीलंका के खिलाफ हार के साथ हुआ था। इसके बाद उसी वर्ल्ड टी20 में उन्हें न्यूजीलैंड ने हराया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में 2-2 मैच हारने के बाद ज़िम्बाब्वे को 2011 में पाकिस्तान ने दो मैच और 2011-12 में न्यूजीलैंड ने लगातार चार मैचों में हराया। 2012 वर्ल्ड टी20 में ज़िम्बाब्वे को श्रीलंका एवं दक्षिण अफ्रीका ने हराया और उसके बाद 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Ad

2016 से 2019 के बीच भी ज़िम्बाब्वे को लगातार 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। 2016 में भारत के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज हारने के बाद 2018 में ज़िम्बाब्वे को अफगानिस्तान ने दो मैच, त्रिकोणीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया एवं पाकिस्तान ने दो-दो मैच और दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों में हराया। इसके बाद 2019 में नीदरलैंड्स के खिलाफ भी उन्हें एक हार मिली।

नोट - नाइजीरिया की टीम भी 2019 से 2021 के बीच लगातार 11 मैच गँवा चुकी है।

# बांग्लादेश (12)

बांग्लादेश
बांग्लादेश

2007 से 2010 के बीच बांग्लादेश को लगातार 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और एक समय सबसे ज्यादा लगातार हार का विश्व रिकॉर्ड उनके ही नाम था। 2007 वर्ल्ड टी20 में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चार मैच हारने के बाद 2008 में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें हराया। इसके बाद 2009 वर्ल्ड टी20 में भारत और आयरलैंड ने उन्हें मात दी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने उन्हें एकमात्र मैच में हराया। 2010 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद वर्ल्ड टी20 में बांग्लादेश को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने हराया।

Ad

# यूएई (9)

यूएई के नाम लगातार 9 हार का रिकॉर्ड
यूएई के नाम लगातार 9 हार का रिकॉर्ड

2016 और 2017 में यूएई को लगातार 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। एशिया कप 2016 में श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत के खिलाफ चार मैच हारने के बाद अफगानिस्तान ने उन्हें तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था। 2017 की शुरुआत में खेले गए डेजर्ट टी20 चैलेंज में अफगानिस्तान और आयरलैंड ने यूएई को मात दी थी।

नोट - ज़िम्बाब्वे की टीम ने लगातार 16 और 11 मैच गंवाने के अलावा 2020-21 में लगातार 9 मैच हारने के रिकॉर्ड बनाया था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications