# बांग्लादेश (12)
2007 से 2010 के बीच बांग्लादेश को लगातार 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और एक समय सबसे ज्यादा लगातार हार का विश्व रिकॉर्ड उनके ही नाम था। 2007 वर्ल्ड टी20 में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चार मैच हारने के बाद 2008 में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें हराया। इसके बाद 2009 वर्ल्ड टी20 में भारत और आयरलैंड ने उन्हें मात दी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने उन्हें एकमात्र मैच में हराया। 2010 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद वर्ल्ड टी20 में बांग्लादेश को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने हराया।
Edited by निशांत द्रविड़