3 ऐसी टीमें जिन्होंने अपना पहला टेस्ट टीम इंडिया के ख़िलाफ़ खेला

PAKvIND

#2 भारत बनाम ज़िम्बाब्वे, हरारे, 18-22 अक्टूबर 1992 (मैच ड्रॉ)

INDvZIM

साल 1992 में जिम्बाब्वे की टीम ने आईसीसी की पूरी सदस्यता हासिल कर ली थी। टीम इंडिया इस अफ़्रीकी देश के दौरे पर गई थी जहां उसे एक टेस्ट मैच और एकमात्र वनडे मैच खेलना था। ये मैच ड्रॉ हो गया था, ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाद जिम्बाब्वे पहला ऐसा देश था जिसने पहला टेस्ट मैच नहीं हारा हो। कंगारू टीम ने 1877 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपना पहला टेस्ट मैच नहीं हारा था। भारत और जिम्बाब्वे का ये मैच हरारे स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में खेला गया था। दोनों ही टीम के गेंदबाज़ कोई भी ख़ास कमाल दिखाने में नाकाम रहे जिसकी वजह से इस टेस्ट मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। जिम्बाब्वे के कप्तान डेविड हॉटन अपने देश के पहले ऐसे बल्लेबाज़ बने जिन्होंने टेस्ट मैच में शतक बनाया था वो भी अपने पहले टेस्ट मैच में। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स बैनरमैन ने अपनी टीम के पहले टेस्ट मैच में शतक जमाया था। ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 456 रन बनाए थे। ये किसी भी टीम के लिए पहले टेस्ट मैच में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था। भले ही भारतीय टीम का तजुर्बा जिम्बाब्वे से कहीं ज़्यादा था फिर भी टीम इंडिया पहले 2 दिनों में 5 ही विकेट ले पाई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने खेलना शुरू किया और तीसरे दिन 93 रन पर 4 विकेट गंवा दिए, अभी भी भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 164 रन की ज़रूरत थी। इस मैच में भारत के संजय मांजरेकर ने समझदारी भरी पारी खेली जिसमें उन्होंने 422 गेंदों मे शानदार 104 रन बनाए। उन्होंने इसके लिए 529 मिनट तक बल्लेबाज़ी की। इस मैच के बाद भारत ने जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ एक वनडे मैच खेला जिसमें टीम इंडिया को जीत हासिल हुई। इस वनडे मैच के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ़्रीका के दौरे पर रवाना हो गई थी।