3 ऐसी टीमें जिन्होंने अपना पहला टेस्ट टीम इंडिया के ख़िलाफ़ खेला

PAKvIND

#3 भारत बनाम बांग्लादेश, 10-13 नवंबर ढाका (भारत की जीत)

INDvBAN

भारत ने साल 2000 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ढाका के बंगबंधु नेशनल स्टेडियम, ढाका में टेस्ट मैच खेला था, ये बांग्लादेशी टीम का पहला टेस्ट मैच था। बाएं हाथ के स्पीड मशीन ज़हीर ख़ान, शिव सुंदर दास और सबा करीम ने भी इस मैच में भारत की तरफ़ से अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी। जैसे की उम्मीद थी, बांग्लादेश ने ये टेस्ट मैच 9 विकेट गंवा दिया था। लेकिन जिस नाटकीय ढंग से टेस्ट के चौथे दिन मेज़बान टीम का विकेट गिरना शुरू हुआ वो दोनों ही देशों के फ़ैस के लिए चौंकाने वाला था। टीम इंडिया के गेंदबाज़ों लिए पिच में ज़बरदस्त दरार के अलावा कुछ भी नया नहीं था। उम्मीद से परे बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में शानदार 400 रन का स्कोर बनाया। बांग्लादेश के अमीनुल इस्लाम, चार्ल्स बैनरमैन और डेविड हॉटन के बाद तीसरे ऐसे बल्लेबाज़ बने थे जिन्होंने अपने देश के पहले टेस्ट मैच में शतक बनाया हो। टीम इंडिया ने इस स्कोर के जवाब में 429 रन बनाए। पहली पारी में सौरव गांगुली और सुनील जोशी के बीच 121 रन की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बढ़त बनाई । सुनील जोशी ने पहली पारी में शानदार 92 रन बनाए था और एक पारी में 5 विकेट भी हासिल किए थे। इनके इसी हरफ़नमौला प्रदर्शन की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा गया। लेखक- आयूष गर्ग अनुवादक – शारिक़ुल होदा

App download animated image Get the free App now