#2 ऑस्ट्रेलिया (92) बनाम न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे इतिहास की सबसे सफल टीम है। इस टीम ने ना सिर्फ वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं बल्कि पांच बार वनडे विश्व कप का ख़िताब भी जीता है। इससे इनके दबदबे का साफ़ तौर पर पता चलता है। वैसे तो ऑस्ट्रेलिया की टीम सभी टीमों के खिलाफ वनडे में बेहतर रही है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ इनका रिकॉर्ड और भी शानदार है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा रहती है लेकिन अभी तक ऑस्ट्रेलिया का ही पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 138 मुकाबलों में से 92 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि न्यूजीलैंड को मात्र 39 मैचों में ही जीत मिली है और 7 मैचों का कोई भी नतीजा नहीं निकला है।
#1 भारत (93) बनाम श्रीलंका
भारतीय टीम वनडे प्रारूप में साल 2000 के पहले बहुत अधिक सफल नहीं थी और टीम को घर पर तो जीत मिलती थी लेकिन विदेशों में और मजबूत टीमों के खिलाफ खराब प्रदर्शन रहता था। हालांकि आज के समय में भारत वनडे प्रारूप की टॉप टीमों में से एक है और भारतीय टीम को हराना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं है। भारत ने वनडे में विरोधी टीमों के खिलाफ काफी ज्यादा जीत दर्ज की हैं लेकिन श्रीलंका के खिलाफ भारत का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है।भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 162 मुकाबले खेले हैं और 93 में जीत हासिल की है।