#2 एक खिलाड़ी के 2 टेस्ट मैच के बीच सबसे लंबा फ़ासला
मिस्र में जन्मे ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ जॉन ट्रॉइकस उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 2 देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। उन्होंने 1969-70 के दौर में प्रोटियाज़ टीम के लिए टेस्ट मैत खेला था। उसके बाद रंग भेद नीति की वजह से दक्षिण अफ़्रीका के अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर बैन लग गया था। ठीक 22 साल और 220 दिन बाद जॉन ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और हरारे के मैदान में वो ज़िम्बाब्वे की तरफ़ से टीम इंडिया के ख़िलाफ़ खेलते हुए नज़र आए। उस वक़्त उनकी उम्र 45 साल थी। उन्होंने ज़िम्बाब्वे टीम के लिए 4 टेस्ट मैच खेला था। ये किसी भी खिलाड़ी के लिए 2 टेस्ट मैच के बीच का सबसे बड़ा फ़ासला था। आज के दौर में ये रिकॉर्ड शायद कोई न तोड़ पाए।
Edited by Staff Editor