#3 टेस्ट की डेब्यू पारी में सबसे बड़ा सर्वाधिक स्कोर
इंग्लैंड टीम के रेगीनाल्ड फ़ॉस्टर ने साल 1902-03 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिडनी में 287 रन की पारी खेली थी। ये उनका डेब्यू मैच था, जाहिर सी बात है कि अपने पहले मैच में इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाना आसान नहीं रहा होगा। ऐसा नहीं है कि ये रिकॉर्ड टूट नहीं सकता, लेकिन इसे तोड़ने के लिए किसी भी बल्लेबाज़ के पास ज़बरदस्त हौंसला चाहिए। 1 सदी से ज़्यादा वक़्त बीत जाने के बाद भी ये रिकॉर्ड अब तक बरक़रार है। उन्होंने अपने करियर में सिर्फ़ 8 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें ये उनका एकलौता शतक था। 35 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ जैक्स रूडॉल्फ़ इस रिकॉर्ड के काफ़ी क़रीब आ गए थे लेकिन इसे तोड़ पाने में नाकाम रहे। रूडॉल्फ़ ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अपनी डेब्यू पारी में 222 रन बनाए थे। लेखक- ओमकार शेट्टी अनुवादक- शारिक़ुल होदा