3 टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी जो आईपीएल में सफल रहे थे

राहुल द्रविड़ का नाम भी इन खिलाड़ियों में शामिल है
राहुल द्रविड़ का नाम भी इन खिलाड़ियों में शामिल है

आईपीएल में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों का बोलबाला होता है। कई बार गेंदबाज भी अपनी अलग छाप आईपीएल में छोड़ जाते हैं। बल्लेबाजों के चौके और छक्कों को ही आईपीएल का आधार माना जाता है। हालांकि कई बार ऐसा देखने को मिलता है जब आईपीएल में दिग्गज खिलाड़ी भी फ्लॉप हो जाते हैं। इन सबके बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिन्हें टेस्ट विशेषज्ञ कहा जाता है लेकिन आईपीएल में भी वे बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हैं।

आईपीएल की शुरुआत में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले कम खिलाड़ी थे लेकिन धीरे धीरे तेज खेलने वाले बल्लेबाजों की संख्या बढ़ती चली गई। अब आईपीएल में हर मैच के दौरान कोई न कोई खिलाड़ी तूफानी पारी खेलता है। इस बार आईपीएल के दौरान भी ऐसा होगा। वर्तमान में आईपीएल के दौरान ऐसा देखने को मिलता है कि टेस्ट क्रिकेट में माहिर खिलाड़ी शामिल नहीं किया जाता लेकिन पहले ऐसा नहीं था। पहले जिन खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में विशेषज्ञ माना जाता था उन्होंने आईपीएल में धाकड़ खेल दिखाया। उनमें से 3 का जिक्र यहाँ किया गया है।

आईपीएल में सफल रहने वाले 3 टेस्ट विशेषज्ञ

अनिल कुंबले

अनिल कुंबले का नाम भी इस लिस्ट में है
अनिल कुंबले का नाम भी इस लिस्ट में है

आईपीएल में अनिल कुंबले ने शानदार खेल दिखाया है। 54 मैचों में उन्होंने 57 विकेट झटके हैं और 7 से कम की इकोनोमी से रन खर्च किये हैं। अनिल कुंबले ने एक बार पारी में पांच विकेट भी चटकाए हैं। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में बेहतर माना जाता था लेकिन आईपीएल में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया।

जैक्स कैलिस

जैक्स कैलिस ने भी अपने कौशल का प्रदर्शन किया था
जैक्स कैलिस ने भी अपने कौशल का प्रदर्शन किया था

आईपीएल में जैक्स कैलिस ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा खेल दिखाया है। 98 मैचों में उन्होंने 2400 से ज्यादा रन बनाने के अलावा 65 विकेट भी हासिल किये हैं। नाबाद 89 रन उनका बेस्ट स्कोर आईपीएल में रहा है। इस दौरान 17 फिफ्टी उनके बल्ले से निकली है। जैक्स कैलिस को धीमा बल्लेबाज माना जाता था लेकिन उन्होंने इस धारणा को गलत साबित कर दिया।

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ आईपीएल में कप्तान भी रहे हैं
राहुल द्रविड़ आईपीएल में कप्तान भी रहे हैं

टेस्ट क्रिकेट में दीवार माने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 89 मैचों में 2100 रन बनाए हैं। 11 फिफ्टी जड़ने वाले राहुल द्रविड़ का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 75 रन है। राहुल द्रविड़ ने आरसीबी के अलावा राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी आईपीएल में की है। टेस्ट बल्लेबाज की धारणा उन्होंने भी बदल दी।

Quick Links