CSK needs some Changes to win: आईपीएल के 18वें सीजन में रोमांचक सफर जारी है। जहां इस बार मंगलवार को डबल हेडर मैच खेले जा रहे हैं। इस दिन का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। इस मैच में लगातार हार के परेशान पीली जर्सी वाली टीम एक बार फिर से वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी।
पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान मुल्लांपुर में होने वाले इस मैच में जब चेन्नई सुपर किंग्स होम टीम पंजाब का सामना करने उतरेगी तो वो हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। चलिए आपको बताते हैं वो 3 चीजें जिसमें सीएसके बदलाव कर पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के ट्रैक पर लौट सकती है।
3. बल्लेबाजी के दौरान विकेट हाथ में रखने की जरूरत
आईपीएल के इस सीजन की प्रबल दावेदार मानी जा रही चेन्नई सुपर किंग्स का हाल इस सीजन बहुत खराब रहा है। अब तक टीम की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही है। जहां टीम के शुरुआती बल्लेबाज अच्छा स्टार्ट नहीं दे पा रहे हैं। सीएसके के लिए रचिन रवींद्र, कप्तान रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों को विकेट पर रूकना होगा और रन करने होंगे। अगर वो पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसा कर जाते हैं तो उनकी टीम को यहां जीत की राह पर लौटने का मौका मिल सकता है।
2.स्टार स्पिनर्स को दिखाना होगा अपना जलवा
आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स वो टीम है जिसके पास सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज शामिल हैं। इस टीम में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे बहुत ही अनुभवी स्पिनर हैं। जिनका कागजों पर कमाल का रिकॉर्ड है। तो साथ ही नूर अहमद भी हैं। लेकिन इस स्पिन तिकड़ी में नूर अहमद के अलावा भारत के ये दोनों ही दिग्गज स्पिनर पूरी तरह से फिके रहे हैं। अश्विन की खूब धुलाई हो रही है और वो सिर्फ 3 विकेट ले सके हैं। वहीं रवींद्र जडेजा ने 4 मैच में 2 विकेट लिए हैं। ऐसे में इनका प्रदर्शन करना जरूरी है।
1.अंशुल कंबोज को प्लेइंग-11 में शामिल करने की जरूरत
चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन में अब तक का सफर काफी निराशाजनक रहा है। टीम में अब प्लेइंग-11 में कुछ खास बदलाव की जरूरत है। सीएसके को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जीत की राह पर लौटने के लिए प्लेइंग-11 में युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अंशुल कंबोज को शामिल करने की जरूरत है। खलील अहमद टीम में अच्छा कर रहे हैं। लेकिन बाकी भारतीय तेज गेंदबाजों में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सका है। ऐसे में उन्हें इस मैच में मुकेश चौधरी को बाहर कर अंशुल कंबोज को लेना होगा।