3 ऐसे मौके जब भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर मैच जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम किया

England v India: Final - ICC Champions Trophy
भारतीय टीम ने कई टूर्नामेंट में आखिरी गेंद पर मैच जीता

2.एशिया कप 2018

एशिया कप 2018
एशिया कप 2018

भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला भी काफी रोमांचक हुआ था। बांग्लादेश की टीम पहले खेलते हुए 222 रनों पर सिमट गई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम भी नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही। एम एस धोनी ने 67 गेंद पर 36 रनों की धीमी पारी खेली।

मुस्तफिजुर रहमान ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 3 रन दिए और 1 विकेट भी चटकाया। अब 6 गेंद पर 6 रनों की जरुरत थी। कुलदीप यादव और केदार जाधव क्रीज पर मौजूद थे। पहली 5 गेंद पर 5 रन बने और स्कोर टाई हो गया। अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर केदार जाधव थे। जाधव ने लेग बाई के रूप में 1 रन लेकर भारत को एशिया कप का चैंपियन बना दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता