1.आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013
Ad

भारत ने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने उस मुकाबले को आखिरी गेंद पर जीता था। बारिश की वजह से मुकाबला 20-20 ओवरों का हुआ था। भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर सिर्फ 129 रन बनाए।
17वें ओवर तक इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी स्थिति में थी और आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन इशांत शर्मा के एक ओवर ने पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। इशांत ने इयोन मोर्गन और रवि बोपारा को आउट कर मैच में नई जान फूंक दी। इसके बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए भारत को चैंपियन बना दिया। आखिरी गेंद पर इंग्लैंड को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे लेकिन अश्विन ने ट्रेडवेल को छक्का नहीं लगाने दिया और भारत ने 5 रनों से मुकाबला जीत लिया।
Edited by सावन गुप्ता