#1 रोहित शर्मा के साथ
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली गई है। टेस्ट और वनडे सीरीज में विराट कोहली ने टीम की कमान संभाली। इसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली गई। इस सीरीज में शुरुआती दो मुकाबले बराबरी पर रहे और दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीत लिया था। अब निर्णायक और तीसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली बाहर हो गए, जिसके चलते रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई। रोहित शर्मा ने इस जिम्मेदारी को बेहतरीन तरीके से निभाया। तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने पहले ही ओवर में 16 रन दे दिए थे। जिसके बाद रोहित शर्मा ने बाकि 3 ओवर सुरेश रैना से गेंदबाजी करवाई। रैना ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 23 रन देकर डेविड मिलर के रूप में एक महत्वपूर्ण विकेट भी झटका। आखिर में नतीजा भारत के पक्ष में रहा और भारतीय क्रिकेट टीम ने मैच में सात रन से जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। दक्षिण अफ्रीका भारतीय टीम के सामने 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन ही बना पाई। इस सीरीज की खास बात ये रही की तीनों ही मैच करो या मरो के समान मुकाबले की तरह सामने आए। इसके बावजूद विराट कोहली की गैर मौजूदगी में कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा ने टीम का शानदार नेतृत्व किया और जीत दिलवाई। लेखक: सक्षम मिश्रा अनुवादक: हिमांशु कोठरी