#2 सचिन तेंदुलकर बनाम नामीबिया- 23 फरवरी 2003 (पीटरमैरिट्सबर्ग)
सचिन तेंदुलकर 2003 विश्व कप के दौरान जबरदस्त फॉर्म में थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी की थी और 673 रन बनाये थे, जो आज भी विश्व कप के किसी एक संस्करण में एक खिलाड़ी द्वारा बनाये गए सबसे ज्यादा रन हैं। हालांकि उन्होंने उस विश्व कप में मात्र एक ही शतक लगाया था जो नामीबिया के खिलाफ आया था। सचिन ने उस मैच में 152 रनों की लाजवाब पारी खेली थी, जिसकी मदद से भारत ने 311 रन बनाए थे। इसके जवाब में नामीबिया केवल 130 रन पर ही ढेर हो गई थी।
#1 रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका- 13 नवंबर 2014 (ईडन गार्डन, कोलकाता)
रोहित शर्मा ने अब तक वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़े हैं। इन दोहरे शतकों में से एक दोहरा शतक रोहित ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में बनाया था। रोहित शर्मा के द्वारा उस मैच में खेली गई 264 रनों की पारी आज भी वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी है। भारत ने रोहित की इस पारी की बदौलत 404 रन बनाये थे, जवाब में श्रीलंका की टीम 251 रनों पर ढेर हो गई और पूरी टीम रोहित शर्मा के व्यक्तिगत स्कोर को भी नहीं पार कर सकी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।