Most Defeats for CSK at Chepauk in a Season: चेन्नई का एमए चिदंमबरम स्टेडियम यानी चेपॉक....वो क्रिकेट ग्राउंड जो आईपीएल गलियारों में चेन्नई सुपर किंग्स का गढ़ रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के चेपॉक के किले को भेद पाना किसी भी टीम के लिए कभी आसान नहीं रहा है। यहां पर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के पहले ही सीजन से बाकी टीमों पर भारी पड़ी है और यहां वो किसी भी विरोधी टीम को टिकने नहीं देती थी।
लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के चेपॉक के किले को इस बार विरोधी टीमें एक के बाद एक भेद रही हैं। चेन्नई को शुक्रवार को अपने घर चेपॉक में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी चित्त कर दिया और एक और हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह से उन्हें इस सीजन की ये यहां पर चौथी हार मिली है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब सीएसके को यहां पर इतनी हार मिली है। चलिए आपको बताते हैं वो 3 मौके जब चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर चेपॉक में एक ही सीजन में करना पड़ा सबसे ज्यादा हार का सामना
3. आईपीएल 2025- 4 हार (5 मैच में)
आईपीएल के 18वें सीजन को चेन्नई सुपर किंग्स कभी याद नहीं रखना चाहेगी। इस सीजन येलो जर्सी वाली इस टीम को लगातार मात खानी पड़ी है। जहां उन्हें अब तक इस सीजन में अपने घर चेपॉक में खेले गए 5 मैचों में से 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अभी तो चेन्नई को अपने घर में 2 और मैच खेलने हैं। उनकी इस खराब फॉर्म को देखते हुए तो ये रिकॉर्ड और भी खराब बन सकता है।
2. आईपीएल 2012- 4 हार (10 मैच में)
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे कामयाब टीम तो रही है। लेकिन उनके लिए कुछ सीजन ऐसे रहे हैं जहां घर में ही उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। इसी तरह से चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2012 में भी फाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि वो खिताब से चूक गए। लेकिन इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में खेले गए कुल 10 मैच में से 4 में हार का सामना करना पड़ा था। ये उनके लिए आईपीएल के एक सीजन में चेपॉक में सबसे ज्यादा हार का दूसरा मौका था।
1. आईपीएल 2008- 4 हार (7 मैच में)
आईपीएल के इतिहास का पहला एडिशन साल 2008 में खेला गया। इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल में पहुंची थी। जहां उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने हराया था। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर चेपॉक में 7 मैच खेले थे। जिसमें से उन्हें 4 हार का सामना करना पड़ा था।