Rahul Dravid Angry Moments: भारतीय क्रिकेट इतिहास में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रहे राहुल द्रविड़ को सबसे बड़ा जेंटलमैन माना जाता है। इस पूर्व हेड कोच को अपने क्रिकेट करियर में मैदान में बहुत ही शांत स्वभाव की वजह से याद किया जाता है। लेकिन बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें राहुल द्रविड़ सड़क पर एक ऑटो चालक पर काफी खफा दिखे।
राहुल द्रविड़ के गुस्से वाला ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद अब फैंस हैरान हैं कि इस दिग्गज खिलाड़ी को भी कभी गुस्सा आ सकता है? इसमें कोई दो राय नहीं है कि राहुल द्रविड़ अपने करियर में एक बहुत ही शांत खिलाड़ी रहे हैं। जिन्हें बहुत ही कम या ना के बराबर गुस्सा करते हुए देखा गया है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे मौके रहे जब इस लीजेंड को गुस्सा आया है। चलिए आपको बताते हैं वो 3 मौके जब राहुल द्रविड़ को आया मैदान में गुस्सा।
3.जब शोएब अख्तर से भिड़ बैठे राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के जेंटलमैन राहुल द्रविड़ मैदान में कभी भी बिना किसी वजह से विरोधी खिलाड़ियों को गलत नहीं बोलते थे। लेकिन एक बार शोएब अख्तर की स्लेजिंग का करारा जवाब दिया। ये बात साल 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी की है। जहां भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैच में शोएब अख्तर बार-बार राहुल द्रविड़ को स्लेज कर रहे थे। बल्लेबाजी कर रहे द्रविड़ को गुस्सा आया और उन्होंने करारा जवाब दिया। दोनों के बीच काफी देर बहस हुई और मामले को इंतमाम उल हक ने संभाला।
2.राजस्थान रॉयल्स की हार पर द्रविड़ ने फेंकी अपनी टोपी
भारतीय क्रिकेट टीम में राहुल द्रविड़ को बहुत ही शांत माना जाता है। लेकिन कभी-कभी इनका टेंपर हाई लेवल पर पहुंचा है। ऐसा ही कुछ साल 2014 के आईपीएल में देखने को मिला था। जब मुंबई इंडियंस से राजस्थान रॉयल्स का मैच खेला जा रहा था। यहां इस मैच में मुंबई को 14.3 ओवर में 190 रन का टारगेट हासिल करना था। तभी वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाती। वहीं राजस्थान रॉयल्स को क्वालीफाई करने के लिए मुंबई को इस समीकरण से पहले रोकना था। लेकिन राजस्थान रॉयल्स ऐसा नहीं कर सकी और मुंबई से नेट रनरेट के आधार को बचा नहीं सकी। इसके बाद राहुल द्रविड़ डगआउट में इतने गुस्सा हो गए कि उन्होंने जोर से जमीं पर अपनी टोपी पटक दी।
1.टीम इंडिया की हार के बाद फेंकी थी कुर्सी
राहुल द्रविड़ ने लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी के दौरान एक घटना हुई थी, जब इस दिग्गज को जबरदस्त गुस्सा आया था। साल 2006 में इंग्लैंड के दौरे पर 2 मैचों के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे थी। तीसरे मैच में भारत को इंग्लैंड ने 212 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर करवा दी। इस मैच में हार के बाद कप्तानी कर रहे राहुल द्रविड़ को काफी गुस्से में देखा और उन्होंने कुर्सी को जोर से पटका। ये खुलासा खुद उनकी पत्नी विजेता ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर किया था।