तीन मौके जब भारत ने विराट कोहली के गलत फैसले के कारण गँवा दिया टेस्ट मैच

#2 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, केपटाउन (2018)

साल 2018 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया। इस दौरे पर भारत ने टेस्ट सीरीज खेली। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत भारत को हार से करनी पड़ी। केपटाउन में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भी विराट कोहली का खराब टीम सेलेक्शन देखने को मिला। इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे को दरकिनार करते हुए कोहली ने रोहित शर्मा को मौका दिया। आखिर में विराट कोहली का यह फैसला काफी महंगा साबित हुआ। टेस्ट मैचों में बतौर उप-कप्तान नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा टीम में शामिल तो किए गए लेकिन रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया। जिसके कारण टीम को हार का सामना भी करना पड़ा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला शांत रहा है और उन्होंने दोनों पारियों में 10 रन और 11 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को इस टेस्ट मैच में 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Edited by Staff Editor