तीन मौके जब भारत ने विराट कोहली के गलत फैसले के कारण गँवा दिया टेस्ट मैच

#1 भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन (2018)
Ad

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भी विराट कोहली के खराब टीम चयन का नमूना देखने को मिला। नंबर तीन पर भारतीय टीम के लिए पुजारा काफी शानदार भूमिका निभाते आए हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए इस सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा को नजरअंदाज करते हुए लोकेश राहुल को टीम में शामिल किया। पुजारा को टीम से बाहर करने का खामियाजा टीम इंडिया को मैच हारकर भुगतना पड़ा क्योंकि लोकेश राहुल विराट कोहली की उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पाए और नतीजतन क्रीज पर जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि लोकेश राहुल ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में तहलका मचा दिया था और जमकर रन बरसाए थे। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी लोकेश राहुल के बल्ले से रनों की बरसात हुई थी। हालांकि टेस्ट के फॉर्मेट में आते ही लोकेश राहुल फिसड्डी साबित हो गए। एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में ही लोकेश राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। लोकेश राहुल ने इस मैच में 4 और 13 रन बनाए। आखिर में इस मैच में भारत को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में विराट कोहली को इस बात की भी समझ विकसित करनी चाहिए कि टी20 और टेस्ट क्रिकेट दोनों का फॉर्मेट अलग है। ऐसे में जरूरी नहीं कि एक खिलाड़ी जो टी20 में धमाल मचाए हुए है वो टेस्ट में भी असरदार साबित हो। लेखक: अथर्व आपटे अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications