# भारत vs ऑस्ट्रेलिया (2 विकेट, मुंबई 1964)
1964 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली, जिसके दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी। मुंबई ने ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320 रन बनाये, जिसके जवाब में भारत ने 341 रन बनाये और 21 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 274 रन बनाकर ऑल आउट हुई और भारत को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे मेजबानों ने आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मैच में भारत की तरफ से भगवत चंद्रशेखर ने आठ और बापू नाडकर्णी ने 6 विकेट लिए। बल्लेबाजी में कप्तान नवाब पटौदी (86 एवं 53) ने शानदार प्रदर्शन किया और दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। नवाब पटौदी के अलावा पहली पारी में विजय मांजरेकर और एमएल जयसिम्हा एवं दूसरी पारी में दिलीप सरदेसाई ने अर्धशतक लगाया था।