# भारत vs ऑस्ट्रेलिया (2 विकेट, चेन्नई 2001)
2001 की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज का निर्णायक मैच चेन्नई में खेला गया। मुंबई में पहला टेस्ट हारने के बाद कोलकाता में भारतीय टीम ने यादगार जीत दर्ज की थी और चेन्नई के आखिरी टेस्ट से पहले सीरीज का स्कोर 1-1 हो गया था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और मैथ्यू हेडन (203) के बेहतरीन दोहरे शतक के बावजूद 391 रन ही बना पाई। जवाब में भारत ने सचिन तेंदुलकर (126) के शतक और शिव सुंदर दास, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सदगोपन रमेश के अर्धशतकों की मदद से 501 रन बनाये और पहली पारी में 120 रनों की बढ़त हासिल की।
पहली पारी में आठ विकेट लेने वाले हरभजन सिंह ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ विकेट लिए और ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत को जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य मिला और वीवीएस लक्ष्मण के 66 और अंत में समीर दिघे के नाबाद 22 रनों की मदद से मेजबान टीम ने आठ विकेट खोकर मैच के अलावा सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लिया। हरभजन सिंह और मैथ्यू हेडन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।