3 Times Suryakumar Yadav Flopped In Big Matches : टीम इंडिया के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी जबरदस्त बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक भारत के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और कई मैच टीम को जिताए हैं। हालांकि कई बार ऐसा हुआ है कि सूर्यकुमार यादव अहम मौके पर फ्लॉप भी हो गए हैं। जब टीम को उनसे बड़ी पारी की जरूरत थी तब वो रन नहीं बना पाए और कुछ मैचों में इसी वजह से टीम इंडिया को हार का भी सामना करना पड़ा।
हम आपको ऐसे ही तीन बड़े मैचों के बारे में बताते हैं जब सूर्यकुमार यादव फ्लॉप रहे और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
3.इंडिया vs पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2021
इस मुकाबले को भारतीय फैंस बिल्कुल भी याद नहीं रखना चाहेंगे। पहली बार यह हुआ था कि पाकिस्तान ने भारत को वर्ल्ड कप के किसी मैच में हराया था। भारत ने पहले खेलते हुए 151 रन बनाए थे और पाकिस्तान ने इस टार्गेट को बिना कोई विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया था। सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस मैच में बिल्कुल नहीं चला था और वो 8 गेंद पर 11 रन ही बना सके थे। भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
2.इंडिया vs पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022
भारत और पाकिस्तान के बीच 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 159 रन बनाए थे और जवाब में टीम इंडिया ने मात्र 31 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए थे। सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। वो 10 गेंद पर 15 रन ही बना सके थे। अगर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त साझेदारी नहीं की होती तो टीम इंडिया यह मुकाबला हार भी सकती थी। विराट कोहली ने इस मैच में 53 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए थे।
1.वर्ल्ड कप 2023 फाइनल vs ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम अपने घर में कई सालों के बाद वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही थी लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा था। भारत की बल्लेबाजी इस मैच में फ्लॉप रही थी। सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी इस बड़े मैच में खामोश रहा था। उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद भारतीय फैंस को थी लेकिन वो 28 गेंद पर 18 रन ही बना सके थे। इस तरह सूर्यकुमार यादव ने अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम को काफी निराश किया था।