T20 World Cup : 3 कठिन फैसले जो रोहित शर्मा को बतौर कप्तान भारत की प्लेइंग XI चुनते समय करने पड़ सकते हैं 

प्लेइंग 11 का चयन कप्तान और कोच के लिए हो सकता है मुश्किल फैसला
प्लेइंग XI का चयन भारतीय कप्तान के लिए आसान नहीं रहने वाला

भारत के T20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होगी। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Indian cricket team) को एक ही वार्म-अप मुकाबला खेलने को मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। ऐसे में कप्तान रोहित को अपने खिलाड़ियों को आजमाने का पूरा मौका नहीं मिला।

भारतीय टीम को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना काफी मुश्किल हो सकता है जिसके चलते उन्हें कुछ बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। मुख्य 11 का चयन करने के दौरान किसी एक खिलाड़ी की जगह दूसरे खिलाड़ी का चयन आसान नहीं होगा।

इस आर्टिकल में हम प्लेइंग इलेवन का चयन करने के दौरान उन 3 बड़े फैसलों की बात करेंगे, जो कप्तान रोहित को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले लेने होंगे।

ये 3 बड़े फैसले कप्तान रोहित शर्मा को लेने होंगे

#1 ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत प्रैक्टिस सेशन के दौरान
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत प्रैक्टिस सेशन के दौरान

भारतीय टीम के लिए इन दोनों विकेटकीपर्स का होना किसी उपहार से कम नहीं है, मगर यह चर्चा काफी वक्त से चल रही थी कि वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से किसे प्लेइंग XI में वरीयता दी जायेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसी एक खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं या फिर दोनों के साथ मैदान में उतरेंगे।

दोनों खिलाड़ियों की हालिया फॉर्म की बात करें तो कार्तिक कुछ कदम ऋषभ पंत से आगे नजर आए हैं लेकिन बाएं हाथ के ऋषभ पंत की प्रतिभा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

#2 रविचंद्रन अश्विन या युज़वेंद्र चहल

रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल
रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल

कई सालों तक युज़वेंद्र चहल भारतीय T20 टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक रहे और उनकी हर मैच में जगह पक्की रहती थी। मगर इस साल उनकी खराब फॉर्म के चलते उनको कई बार अलग-अलग गेंदबाजों से रिप्लेस किया गया है जिनमें से एक भारतीय वर्ल्ड कप टीम की 15 सदस्यीय टीम में शामिल ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी हैं।

अश्विन ने भी बीते कुछ समय में ठीक-ठाक प्रदर्शन ही किया है जिसको देखते हुए कप्तान के लिए किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में चुनना आसान नहीं होगा। हालिया अभ्यास मैचों में रोहित ने अश्विन के इस्तेमाल पर ज्यादा ध्यान दिया है और चहल पर कम भरोसा दिखाया है। देखना होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ इन दोनों में से किस स्पिनर को शामिल किया जायेगा या फिर दोनों को ही मौका मिलेगा।

#3 मोहम्मद शमी या हर्षल पटेल

मोहम्मद शमी (बाएं) और हर्षल पटेल (दाएं)
मोहम्मद शमी (बाएं) और हर्षल पटेल (दाएं)

भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल में अपनी टीम के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित होते हैं। इसके बावजूद उन्हें भारतीय T20 टीम में कभी-कभी ही याद किया जाता है। पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार भारतीय टीम में देखे गए मोहम्मद शमी एक बार फिर टूर्नामेंट के लिए चुने गए हैं। प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल हो जाने के कारण उनकी जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया गया।

शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मुकाबले में एक ही ओवर में तीन विकेट निकालकर अपने लय में होने का सबूत दे दिया है। दूसरी तरफ हर्षल पटेल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खास नहीं रहा है। ऐसे में रोहित के सामने यह चुनौती होगी कि वह शमी के अनुभव पर भरोसा दिखाएं या फिर पिछले कुछ समय से लगातार खेलने वाले हर्षल पटेल पर।

Quick Links