रूडी कोएर्टजन
दक्षिण अफ्रीका से आने वाले इस अम्पायर का नाम सबसे ज्यादा मैचों में खड़ा होने वालों में दूसरे स्थान पर है। रूडी ने 331 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अम्पायरिंग की। इनमें 108 टेस्ट, 209 वनडे और 14 टी20 मैच शामिल रहा। मैदान पर रूडी खिलाड़ियों से कभी-कभार मजाक करते थे। सभी खिलाड़ियों के साथ उनके अच्छे सम्बन्ध थे लेकिन निर्णय निष्पक्ष माना जाता था। रूडी ने 1992 से 2010 तक अम्पायरिंग की, अगस्त 2022 में सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया।
Edited by Naveen Sharma