अलीम डार
पाकिस्तान के अलीम डार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में अम्पायरिंग करने वाले अम्पायर हैं। उन्होंने अब तक 426 मैचों में अम्पायरिंग की है, इनमें से 140 टेस्ट मैच हैं। 219 वनडे और 67 टी20 मैचों में भी अलीम डार ने अम्पायरिंग की है। अम्पायरिंग की दुनिया में 2000 में आए अलीम डार अभी तक रिटायर नहीं हुए हैं और कुछ साल और इस क्षेत्र में काम करते हुए दिखाई देंगे।
Edited by Naveen Sharma