3 ऐसे अनकैप्ड प्लेयर जिनकी IPL 2025 मेगा ऑक्शन में हो सकती है बल्ले-बल्ले

आयुष बदोनी और अभिनव मनोहर (Photo Credit -@CricCrazyJohns/@IPL)
आयुष बदोनी और अभिनव मनोहर (Photo Credit -@CricCrazyJohns/@IPL)

3 Uncapped Players Could Be Expensive In IPL Auction : आईपीएल में हर साल कई सारे नए टैलेंट निकलकर सामने आते हैं। अगर आप देखें तो अभी तक बहुत सारे खिलाड़ियों का करियर सिर्फ आईपीएल की वजह से आगे बढ़ा है। हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। इन्होंने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के दम पर ही टीम इंडिया में जगह बनाई थी। इसी वजह से हर एक सीजन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा निगाहें रहती हैं कि यह खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करेंगे। जिन प्लेयर्स का परफॉर्मेंस अच्छा होता है उन्हें अगली नीलामी में ज्यादा रकम मिलती है।

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान भी कुछ ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिनके लिए काफी महंगी बोली लग सकती है। इन खिलाड़ियों ने हाल-फिलहाल में जबरदस्त खेल दिखाया है। आइए हम आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से तीन अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं।

3.आशुतोष शर्मा

पंजाब किंग्स के युवा अनकैप्ड खिलाड़ी आशुतोश शर्मा ने आईपीएल 2024 के दौरान काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 11 मैचों में 189 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167 का रहा था और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने कितनी जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। कई बार उन्होंने हारे हुए मुकाबलों में टीम की वापसी कराई थी और इसी वजह से उनके लिए इस बार काफी महंगी बोली लग सकती है। देखने वाली बात होगी कि पंजाब किंग्स उन्हें रिलीज करती है या नहीं।

2.अभिनव मनोहर

गुजरात टाइटंस के अभिनव मनोहर भी आईपीएल 2025 के दौरान काफी महंगे बिक सकते हैं। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई महाराजा ट्रॉफी में जबरदस्त खेल दिखाया। उन्होंने 10 मैचों में 507 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196 का रहा। उन्होंने कुल 52 छक्के इन 10 मैचों के दौरान जड़े और इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अभिनव मनोहर ने कितनी धुआंधार बल्लेबाजी की है। आईपीएल ऑक्शन से पहले इस तरह की विस्फोटक बल्लेबाजी उन्हें मोटी रकम दिला सकती है।

1.आयुष बदोनी

लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी के लिए भी काफी महंगी बोली लग सकती है। बदोनी का परफॉर्मेंस आईपीएल 2024 में तो उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन दिल्ली प्रीमियर लीग में उन्होंने काफी धमाकेदार खेल दिखाया है। अभी तक आयुष बदोनी 7 मैचों में 515 रन बना चुके हैं और 226 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है। कुल मिलाकर 51 छक्के वो 7 ही मैचों में लगा चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now