Uncapped Players in Mega Auction: क्रिकेट जगत की सबसे पसंदीदा टी20 लीग आईपीएल 2025 के रिटेंशन को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग के रिटेंशन के बाद मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। ऑक्शन में देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी उतरने वाले हैं, जहां कुछ प्लेयर्स की किस्मत उन्हें रातों-रात करोड़पति बना देगी तो कुछ खिलाड़ियों को निराशा भी हाथ लग सकती है।
इसी बीच बड़ी नीलामी प्रक्रिया के दौरान भारत के भी कई युवा सितारें नजर आने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट गलियारों में एक से एक अनकैप्ड प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें से कुछ खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी की खास नजरें बनी हुई हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 अनकैप्ड प्लेयर्स का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. जीशान अंसारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से नाता रखने वाले युवा खिलाड़ी जीशान अंसारी ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से काफी प्रभाव छोड़ा। यूपी टी20 लीग 2024 के दौरान मेरठ मावेरिक्स के लिए जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए जीशान ने 12 मैच में सबसे ज्यादा 24 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही ये युवा खिलाड़ी उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेता है। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मेगा ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी भारत के लिए अंडर-19 खेल चुके इस खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाने से नहीं चूकेंगी।
2. स्वास्तिक चिकारा
उत्तर प्रदेश की टी20 लीग यूपी टी20 लीग में कई नामों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसमें मेरठ मावेरिक्स से खेलने वाले बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा का भी कमाल देखने को मिला। इस ओपनर बल्लेबाज ने धमाकेदार बल्लेबाजी से खास छाप छोड़ी, जहां उन्होंने 12 मैच में करीब 50 की औसत और 185 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाए। उन्होंने ऑरेंज कैप पर भी कब्जा किया। अब आईपीएल के मेगा ऑक्शन में स्वास्तिक को बड़ी रकम मिल सकती है। वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें रिलीज किया जा सकता है।
1. प्रियांश आर्या
आईपीएल की तर्ज पर भारत के कई राज्यों में खुद की टी20 लीग शुरू हो चुकी है, जिसमें इस साल दिल्ली में भी डीपीएल की शुरुआत हुई। इस लीग के पहले ही सीजन में प्रियांश आर्या ने तहलका मचा दिया। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम से खेलने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 10 मैच में 608 रनों का अंबार लगाया। इस दौरान प्रियांश ने एक मैच में 6 गेंद में 6 छक्के लगाने का कमाल भी किया। ऐसे में इस खिलाड़ी पर बड़ी बोली लग सकती है।